मुझे संभालने वाला मर्द चाहिए : रिहाना

मुझे संभालने वाला मर्द चाहिए : रिहाना

मुझे संभालने वाला मर्द चाहिए : रिहानालंदन : पॉप गायिका रिहाना कहती हैं कि उनकी ऐसा मजबूत साथी पाने की ख्वाहिश है, जिसमें उनके नजदीक आने का साहस हो। उन्होंने कहा कि उन्हें डेट पर जाने के लिए ऐसे साथी का इंतजार है। एक वेबसाइट के मुताबिक रिहाना ने कहा, मैं डेट पर जाना पसंद करूंगी। क्या आपको ऐसा नहीं लगता। मैं एक महिला हूं. एक युवा व आकर्षक महिला और मुझे मजे करना अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, किसी ने मुझसे इस सम्बंध में नहीं पूछा। मुझ पर विश्वास कीजिए। मुझे ऐसे पुरुष की तलाश है, जो मेरे नजदीक आ सके। इस बीच दावा किया जा रहा है कि रिहाना अपने पूर्व पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन से विवाह करना चाहती हैं।

आर एंड बी स्टार रिहाना का कहना है कि उसे एक ऐसे मजबूत पुरूष की जरूरत है जो उसे संभाल सके। दो साल से किसी डेट पर नहीं जाने वाली 24 वर्षीय रिहाना ने कहा है कि कोई भी पुरूष उन्हें डेट पर ले जाने के लिए नहीं कहता है। सन आनलाइन ने यह खबर दी है। उसने कहा, किसी ने नहीं पूछा। मेरा विश्वास करिए। मैं उस मजबूत पुरूष का इंतजार कर रही हूं जो मुझे संभाल सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 10:02

comments powered by Disqus