Last Updated: Monday, October 3, 2011, 12:29
मुंबईः बिग बॉस के होस्ट अभिनेता संजय दत्त की मांग बॉलीवुड से निकलकर हॉलीवुड में होने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को मुन्ना भाई सीरीज के अधिकार बेचने के लिए हॉलीवुड के एक प्रोडक्शन हाउस ने 500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है.
हॉलीवुड का एक प्रोडक्शन हाउस इस सीरीज के फिल्म के निर्माण से लेकर उसके वितरण और भविष्य में इस विषय पर कॉमिक्स प्रकाशित करने के अधिकार खरीदना चाहता है. इसके एक रिसर्च संस्था द्वारा बॉलीवुड फिल्मों का सर्वे कराया था, जिसमें मुन्ना भाई सीरीज को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. सर्वे में यह बात भी सामने आई कि दर्शक इस सीरीज की तीसरी सीरीज मुन्ना भाई चले अमेरिका का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन विधु विनोद चोपड़ा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है. विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समीर राव ने प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, मुन्नाभाई हमारे लिए बहुत ही अनमोल हैं. इसलिए हमने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. हम इस सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. मुन्ना भाई काफी बड़ा ब्रांड है, इसे मार्केटिंग के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है.
गौरतलब है कि गुंडे पर आधारित चोपड़ा की फिल्म सिरका 2003 में सुपरहिट हुई थी. उसके बाद मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई ने सफलता के नए मुकाम स्थापित किए. अब मुन्ना भाई चले अमेरिका को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं.
First Published: Monday, October 3, 2011, 18:00