Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 11:11
मुंबई. फिल्मी ग्राफ के गिरते आंकड़ों से परेशान गोविंदा एक और परेशानी में पड़ सकते हैं. अभिनेता के खिलाफ उनके ही जीजा प्रवीण खन्ना ने मारपीट और जान से मारने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.
कहा यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच गाली गलौज हुआ. विवाद की वजह एक फिल्म बताई जा रही है, जो बहुत दिनों से लटकी हुई है. प्रवीण की शिकायत के मुताबिक गोविंदा ने 24 अगस्त को उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. प्रवीण खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उनकी पत्नी कामिनी गोविंदा की बहन हैं.
मुंबई के खार थाने को प्रवीण की लिखित शिकायत एक हफ्ते पहले मिली थी. पुलिस ने अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार की एक फिल्म कई सालों से लटकी है, जिसमें गोविंदा बतौर हीरो काम कर रहे हैं. गोविंदा फिल्म में काम करने के लिए तारीखें नहीं दे रहे हैं. प्रवीण ने दो साल पहले निर्माताओं के संघ में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. विवाद के पीछे यही वजह सामने आ रही है.
सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान गोविंदा ने प्रवीण के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी दी. गौरतलब है कि गोविंदा इन दिनों फिल्मों में बहुत कम दिखते हैं. हाल के कुछ सालों में सलमान खान के साथ फिल्म 'पार्टनर' को छोड़कर उनकी कोई फिल्म खास नहीं चल पाई है.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 17:52