Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 16:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: टेलीविजन की दुनिया के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। सर्विस टैक्स विभाग ने उनके खिलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज किया है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने 65 लाख रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने कपिल से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की है।
कपिल पर आरोप है कि उन्होंने 65 लाख की टैक्स चोरी की है। एक अधिकारी ने बताया कि कपिल शर्मा ने अपना नाम सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में दर्ज करवाया हुआ है, लेकिन अभी तक उन्होंने सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया।
गौर हो कि गोरेगांव फिल्म सिटी में बुधवार सुबह टेलीविजन कार्यक्रम ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल ’ के सेट पर भीषण आग लग गयी थी। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ । लेकिन सेट जलकर राख हो गया था। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पास में ही ‘रैम्बो राजकुमार’ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने ही सबसे पहले ट्विटर कर खबर दी थी।
First Published: Thursday, September 26, 2013, 16:24