मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है ‘विश्वरूपम’: कमल हसन,Kamal Haasan, Vishwaroopam, Vishwaroop

मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है ‘विश्वरूपम’: कमल हसन

मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है ‘विश्वरूपम’: कमल हसनचेन्नई : अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वरूपम’ को डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) प्लेटफार्म पर भी रिलीज करने के फैसले पर अडिग सुपरस्टार कमल हसन ने आज कहा कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है।

अभिनेता ने यहां एक बयान में कहा कि जिन मुस्लिमों को यह संदेह है कि उन्हें इस फिल्म में गलत तरीके से दर्शाया गया है, इस फिल्म को देखने के बाद उनका हृदय परिवर्तन होगा और इसके बदले वे अपने भाई (हसन) को अगले साल ईद के लिए बहुत सारी बिरयानी भेजें, जिसे (बिरयानी) मैं गरीबों के साथ साझा करूंगा।

उन्होंने दावा किया कि तमिल सिनेमा उद्योग के ज्यादातर लोगों ने उनके डीटीएच विचार को अच्छा बताया है।

हसन ने कहा कि केवल एक छोटा धड़ा उनके प्रस्ताव के खिलाफ है और गैरजरूरी अफवाहें फैला रहा है। इस फिल्म में राहुल बोस, शेखर कपूर और एंड्रयू जेरेमिया ने अभिनय किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 20:50

comments powered by Disqus