Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 09:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड के `दबंग` अभिनेता सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म मेंटल की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। गौर हो कि फिल्म मेंटल की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में चल रही है और सलमान बीते कई दिनों से निरंतर इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग करते समय सलमान के दाहिने पैर में चोट लगने के कारण वह घायल हो गए। ज्ञात हो कि मार्च के अंत में भी फिल्म की शूटिंग करते समय हाथ में चोट लगने के कारण वह घायल हो गए थे।
गौर हो कि फिल्म मेंटल तेलुगु की सुपरहिट फिल्म स्टालिन की रीमेक है। इस फिल्म में सलमान के अलावा डेजी शाह मुख्य किरदार में हैं। फिल्म मेंटल की शूटिंग में उस समय भी बाधा आई थी जब जूनियर कलाकारों की हड़ताल के चलते फिल्म की शूटिंग दो महीने तक रुक गई थी।
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 09:53