Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 13:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल’ के शीर्षक को लेकर खुश नहीं है और उनकी चली तो फिल्म के नाम में बदलाव हो सकता है।
चर्चा है कि सलमान अपनी फिल्म ‘मेंटल’ के लिए दूसरा नाम सोच रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि फिल्म का नाम थोड़ा अजीब है।
एक समाचार पत्र ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘सलमान का मानना है कि ‘मेंटल’ नाम थोड़ा विचित्र है। फिल्म का निर्देशन कर रहे सोहैल खान दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं और लोग उन्हें कई तरह के नाम सुझा रहे हैं।’
सूत्र के मुताबिक, ‘सलमान ने हाल ही में सोहैल से कहा है कि वह फिल्म का नाम ‘मेंटल’ नहीं रखना चाहते। वह चाहते हैं कि फिल्म का नाम कुछ और रखा जाए।’
सूत्र ने बताया कि सलमान और सोहैल दोनों चाहते हैं कि फिल्म का कुछ दूसरा रखा जाए।
First Published: Friday, May 10, 2013, 20:03