Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 16:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्म मेंटल में अदाकारा तब्बू उनकी बड़ी बहन का रोल करेंगी। खबरों के मुताबिक सलमान के छोटे भाई सोहेल खान की फिल्म मेंटल में तब्बू अहम किरदार अदा कर रही हैं। हालांकि उनके किरदार को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
इस फिल्म का नाम पहले राधे रखा गया था जो तेलगू फिल्म स्टालिन का रीमेक कही जा रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही दुबई में शुरू होनेवाली है। दुबई में मेंटल फिल्म के एक गाने के अलावा कुछ एक्शन सीन की शूटिंग होनी है।
तब्बू ने इससे पहले लाइफ ऑफ पाई में फिल्म में शानदार अभिनय कर खूब वाहवाही बटोरी थी।
First Published: Thursday, February 21, 2013, 10:37