Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 12:06

लंदन : पॉप सुपरस्टार शकीरा का कहना है वह मेटेलिका की बड़ी दीवानी हैं और यही वजह है कि उन्होंने हाल के अपने कंसर्ट में उनके बैंड के गाने को शामिल किया।
कॉन्टैक्टम्यूजिक के मुताबिक, ‘हिप्स डांट लाइ’ की हिटमेकर मेटल रॉक बैंडों को सुनत हुए बड़ी हुई और उन्हें ‘इंटर सैडमेन’ समूह से बेहद लगाव है।
उन्होंने कहा, मैं लेड जेपलिन, निर्वाणा और द क्योर जैसे बैंडों की बड़ी प्रशंसक हूं। जब मैं 15-16 की थी, मेटालिका की बड़ी दीवानी थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:36