Last Updated: Friday, October 5, 2012, 18:54

मुंबई: अमिताभ बच्चन के आने वाले 70वें जन्मदिन को लेकर भले ही फिल्म नगरी में चर्चा का बाजार गर्म हो लेकिन बिग बी का कहना है कि उनके लिए यह एक अन्य दिन जैसा ही है ।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उनकी पत्नी जया बच्चन और डिजाइनर अबु जानी, संदीप खोसला अदाकार के लिए 11 अक्तूबर को उनके जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी सरप्राइज पार्टी की योजना बना रहे हैं ।
अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘ लख लख भेंट , लख लख बधाइयां और जारी रहने की लख लख मुरादें .. 70वां जन्मदिन कुछ के लिए खास ... मेरे लिए एक और दिन । ’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 18:54