Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 09:45
मुंबई: कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ कथित रूप से संबंध रखने वाले रणवीर कपूर ने खुलाशा किया है कि अब तक कई बार उनका दिल टूट चुका है।
इससे पहले रणवीर का नाम दीपिका पादूकोण, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है। अब उनका नाम नरगिस फाखरी के साथ जोड़ा जा रहा है जो आगामी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में उनके साथ काम कर रही हैं।
जीवन के 29 बसंत देख चुके अभिनेता के बारे में कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण के साथ रिश्तों को लेकर वह प्रतिबद्ध थे लेकिन वर्ष 2009 में दोनों अलग हो गए।
इस बारे में पूछे पर रणवीर ने केवल इतना कहा, ‘मेरा दिल बहुत बार टूटा है।’ रणवीर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ 11 नवंबर को प्रदर्शित होनो जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 15:15