Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 12:03

कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र ने शनिवार को कहा कि संजय दत्त को सुनाई गई पांच वर्ष की सजा के बारे में सुनकर उनका दिल संजय के लिए रो पड़ा। हावड़ा के अवनी रिवरसाइड मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा पर एक संवाददाता सम्मेलन में धर्मेद्र ने कहा, वह मेरे बेटे की तरह है। मैं उन सभी लोगों के लिए दुखी होता हूं जो गलती करते हैं और उसके लिए दंडित होते हैं। लेकिन जब यह परिवार के किसी सदस्य के साथ होता है तो मेरा दिल रो पड़ता है।
धर्मेद्र ने कहा, यह फिल्म उद्योग हमारा छोटा सा परिवार है और संजय दत्त मेरे बेटे के समान है। कानून अपना काम करेगा, और मैं प्रार्थना करूंगा कि मेरा बेटा संजय जल्दी से छूट जाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 12:03