मेरा पैदा होना ही है सबसे बड़ा गिफ्ट: सलमान खान

मेरा पैदा होना ही है सबसे बड़ा गिफ्ट: सलमान खान

मेरा पैदा होना ही है सबसे बड़ा गिफ्ट: सलमान खानमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी मजाकिया फिल्मी लाइनों की वजह से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। अपने जन्मदिन पर भी सलमान अपने इसी अवतार में नजर आए। यह पूछे जाने पर कि आज तक का सबसे बढ़िया गिफ्ट उन्हें क्या मिला है, सलमान ने आराम से कहा कि मैं पैदा हो गया ये ही सबसे बड़ा गिफ्ट है सबके लिए।

सलमान हर साल अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने फार्महाउस पर मनाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि किसी तरह की पार्टी नहीं है। सलमान ने अपने घर गैलेक्सी अर्पाटमेंट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी जैसी कोई योजना नहीं है। दोस्त, रिश्तेदार सब सुबह से मुझे शुभकामनाएं दे रहे हैं। सलमान दोपहर तक अपने परिवार के साथ पनवेल के लिए निकलेंगे। करीबी मित्रों और परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:55

comments powered by Disqus