मेरा बेटा छोटा तानाशाह है: सांद्रा बुलॉक

मेरा बेटा छोटा तानाशाह है: सांद्रा बुलॉक

मेरा बेटा छोटा तानाशाह है: सांद्रा बुलॉकलॉस एंजिलिस : अभिनेत्री सांद्रा बुलॉक का कहना है कि उनका बेटा एक छोटा तानाशाह है जो उनके जीवन को निर्धारित करता है। एक्सेस हॉलीवुड के अनुसार 48 वर्षीय अभिनेत्री अपने तीन वर्षीय बेटे लुइस को अपने ‘सपनों का आदमी’ कहती हैं।

उन्होंने कहा, मेरे बेटे लुइस ने मेरी प्राथमिकताओं को 100 प्रतिशत बदल दिया है। बुलॉक ने कहा, मैंने अपनी मेहनत या भाग्य से सब कुछ हासिल कर लिया है। जब लुइस आया था तो मेरे पास कुछ नहीं था। अब मेरा एकमात्र सपना अपने बेटे के साथ रहना है। मैं उसे बड़े होते देखना चाहती हूं। मैं प्रतिदिन सुबह उठकर खुद से यह कहती हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 10:37

comments powered by Disqus