Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 12:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अदाकारा जिया खान खुदकुशी मामले में गिरफ्तार सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल बेकसूर है। सूरज की गिरफ्तारी पर अभिनेत्री जरीना वहाब ने कहा कि उनके बेटे ने जिया को खुदकुशी के लिए नहीं उकसाया। सूरज की गिरफ्तारी के बाद जरीना राबिया से मिलने उनके घर पहुंची लेकिन जिया की मां ने मिलने से इंकार कर दिया।
जरीना ने राबिया के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सूरज जिया से बेहद प्यार करता था। वो ऐसा कुछ नहीं कर सकता। दूसरी तरफ जिया की मां राबिया ने जिया की मौत के लिए सूरज को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सूरज ने जिया को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना परेशान किया कि जिया ने मौत को गले लगाना ज्यादा मुनासिब समझा।
जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जिया पिछले एक साल से अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली के साथ लिव इन रिलेशन में भी रही थी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिया की मां ने बताया है कि दोनों करीब एक साल तक लिव इन रिलेशन में रहे हैं।
पुलिस उस अस्पताल का भी पता लगा रही है, जहां पर जिया ने गर्भपात कराया था। हालांकि कथित तौर पर जिया द्वारा लिखे गए पत्र में रेप शब्द का प्रयोग हुआ है, लेकिन पुलिस अभी इस फैसले पर नहीं पहुंची है कि आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।
इससे पहले कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए सूरज पंचोली को 13 जून तक रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील जमीर खान की उस दलील को अस्वीकार कर दिया कि सुइसाइड नोट में कहीं भी सूरज का नाम नहीं लिखा गया है और न ही उस पर जिया के हस्ताक्षर हैं।
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 10:11