मेरी कामयाबी के पीछे सिर्फ सलमान ही नहीं: कैटरीना

मेरी कामयाबी के पीछे सिर्फ सलमान ही नहीं: कैटरीना

मेरी कामयाबी के पीछे सिर्फ सलमान ही नहीं: कैटरीनाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बूम फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करनेवाली कैटरीना कैफ के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है। फिल्म उद्योग में यह माना जाता है कि बॉलीवुड में कैटरीना को लाने और काम दिलाने के पीछे सलमान खान का हाथ है। लेकिन कैटरीना सिर्फ सलमान खान को इसका क्रेडिट नहीं देती है।

एक अखबार के साथ बातचीत में कैटरीना कैफ ने यह बात मानी है। कैटरीना ने कहा है कि मैं अकेली हूं। हमारे (मेरे और सलमान के) समीकरण अलग है। मेरा यह मानना है कि पुराने लोग अच्छे दोस्त होते हैं।

फिल्मों में कामयाबी के पीछे सलमान खान के होने के सवाल पर कैट ने कहा कि मैं भाग्य में यकीन करती हूं। भगवान मेहनतकश लोगों की मदद करता है। दर्शकों ने मुझे स्वीकार किया लेकिन एक सच यह भी है कि मैं पिछले आठ साल साल में सिर्फ सलमान खान की वजह से जानी गई।

कैटरीना के मुताबिक सलमान ने मेरी मदद की है। मेरे जीवन में सलमान का होना यानी मार्गदर्शन, मजबूती का होना है। उन्हें फिल्म उद्योग की गहरी जानकारी है इसलिए उन्होंने हर मौके पर मेरी मदद की है।

सलमान की मदद के लिए मैं शुक्रगुजार हूं लेकिन यह कहना गलत होगा कि अगर सलमान नहीं होते तो मुझे ब्रेक ही नहीं मिलता। फिल्म उद्योग में शुरुआत में सबको मदद की जरुरत होती है लिहाजा वह मदद मुझे सलमान से मिली। सलमान खान को भी सूरज बड़जात्या ने मदद की थी। सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल और जरीन खान की भी बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में मदद की थी।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक था टाइगर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसके प्रमोशन में दोनों व्यस्त हैं।

First Published: Monday, August 6, 2012, 14:25

comments powered by Disqus