Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:27

मुम्बई: विवादास्पद अभिनेत्री पूनम पाण्डेय अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और उनका कहना है कि इस फिल्म में कुछ एडल्ट सीन है लेकिन इसे सेंसर बोर्ड से कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। पूनम ने कहा कि हां, यह एक व्यस्क फिल्म है, लेकिन इसकी पटकथा मजबूत है। मुझे पता है लोगों को ऐसी फिल्में देखना पसंद है लेकिन मेरे लिए इसकी पटकथा मायने रखती है। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। मेरा परिवार मेरी पहली फिल्म से काफी खुश है। उनके मुताबिक यह मेरा सही कदम है।
पूनम अपने विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि पहली फिल्म से उनकी क्या उम्मीदें हैं तो उन्होंने कहा कि मैं फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहती हूं न कि महज उसका एक हिस्सा।
इस फिल्म का निर्देशन `जिस्म` फिल्म के निर्देशक अमित सक्सेना करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 20:18