'मेरी फिल्म पर छिड़ेगी व्यापक बहस' - Zee News हिंदी

'मेरी फिल्म पर छिड़ेगी व्यापक बहस'



दिल्ली : टेलीविजन के चर्चित कार्यक्रम ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ से चर्चित हुए सुहैब इलियासी के निर्देशन में बनी फिल्म  ‘498 ए-ए वेडिंग गिफ्ट’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।

 

 

इलियासी का दावा है कि इस फिल्म से दहेज संबंधी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए में संशोधन को लेकर देश में व्यापक बहस छिड़ेगी।
आईपीसी की 498 दहेज विरोधी धारा है। इसके तहत गिरफ्तार व्यक्ति की जमानत नहीं होती है। इसके दुरुपयोग की बातें समय-समय पर सामने आती रहीं हैं। इलियासी ने दावा किया, ‘मेरी यह फिल्म बिल्कुल अलग है। यह लोगों के दिल को छूने वाली है। मैं इतना कह सकता हूं कि फिल्म रिलीज होने के बाद देश में 498ए को लेकर व्यापक बहस छिड़ेगी और इसमें संशोधन को लेकर कदम उठाए जाएंगे।’

 

इस फिल्म में हर्ष नागर और सृष्टि गौतम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सृष्टि दिल्ली के संस्कृति स्कूल की छात्रा हैं। इलियासी का कहना है, ‘मेरी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल के एक कार्यक्रम में मैंने सृष्टि को देखा और फिर उसे अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया।’ तकरीबन चार करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा फरीदा जलाल, आलोक नाथ, सुषमा सेठ और दीपक तिजोरी जैसे मशहूर कलाकार भी हैं। इसमें पाकिस्तानी गायक गुलाम अली गाना गाने के साथ ही एक छोटी भूमिका में नजर आएंगे।

 

इलियासी कहते हैं, ‘498 ए के शिकार बने लोगों और कुछ संगठनों के बीच यह फिल्म अभी से चर्चा का विषय बन गई है। हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म सफल होगी और एक बड़ी बहस छेड़ेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 16:39

comments powered by Disqus