Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 13:46

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को दूसरी बार पिता बन गए और उनका कहना है कि उनकी नवजात बेटी अपनी मां ट्विंकल जैसी दिखती है। 45 वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा कि हमारे घर एक प्यारी सी बच्ची ने जन्म लिया है, जो अपनी मां और नानी (डिम्पल कपाड़िया) जैसी दिखती है।
बच्ची का जन्म मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मंगलवार सुबह हुआ। इससे पहले दोनों का अरव नाम का एक 10 वर्षीय बेटा भी है।
अक्षय सोमवार शाम अपनी आने वाली फिल्म `ओ माय गॉड` के प्रचार के सिलसिले में जयपुर में थे, लेकिन वह अपनी पत्नी की देखभाल के लिए मुम्बई लौट आए थे। वह बेटी के जन्म के समय ट्विंकल के साथ मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं हर किसी को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 13:46