Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 17:28

लॉस एंजिलिस : ‘ट्विलाइट’ स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट को लगता है कि उनके स्टारडम की वजह से किसी दिन कोई उन्हें खत्म कर सकता है।
ई-ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि 22 वर्षीय अभिनेत्री को डर है कि किसी दिन कोई व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग साइट से पता लगा सकता है कि वह कहां हैं।
उन्होंने कहा, बहुत मुश्किल भरे दिन हैं क्योंकि हर कोई फेसबुक पर है और जानता है कि आप कब कहां पर हैं। हर कोई ट्विटर पर ट्वीट कर रहा है। ऐसा लगता है कि मेरी मौत करीब है क्योंकि मेरा पता लगा कर कोई भी मुझे मार सकता है।
क्रिस्टेन ने हाल ही में स्वीकार किया था कि उन्होंने ‘स्नो व्हाइट एंड द हंट्समेन’ के निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ प्रेम की पींगें बढ़ा कर अपने सह अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन के साथ बेवफाई की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 17:28