मेरे अंदर अभिनेताओं के प्रति सम्मान बढ़ा: पेस

मेरे अंदर अभिनेताओं के प्रति सम्मान बढ़ा: पेस

मेरे अंदर अभिनेताओं के प्रति सम्मान बढ़ा: पेसमुम्बई : फिल्म `राजधानी एक्सप्रेस` से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का कहना है कि फिल्म में काम करने के बाद उनके भीतर अभिनेताओं के प्रति सम्मान बढ़ गया है।

पेस (39) ने यह बातें यहां अपनी फिल्म के प्रीमियर के मौके पर कही। उन्होंने कहा,‘बतौर टेनिस खिलाड़ी मुझे बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और फिल्म में काम करने के बाद अभिनेताओं की मेहनत, उनके जुनून और कला के प्रति उनकी लगन को देखकर मेरे मन में उनके लिए नए सिरे से सम्मान भाव पैदा हो गया है।’

उन्होंने कहा,‘मेरे लिए आखिरकार एक ऐसी फिल्म देखना, जिसमें मैंने दो साल लगाए हों और मेहनती कलाकारों से साथ काम किया हो, अद्भुत है।’

अशोक कोहली निर्देशित `राजधानी एक्सप्रेस` शुक्रवार को रिलीज हुई है और इसमें पेस के अलावा सयाली भगत, प्रियांशु चटर्जी और जिमी शेरगिल ने भूमिकाएं निभाई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 19:34

comments powered by Disqus