`मेरे तंग कपड़ों को पसंद नहीं करतीं मेरी मां`--Mum hates me to strip, says Nicole Scherzinger

`मेरे तंग कपड़ों को पसंद नहीं करतीं मेरी मां`

`मेरे तंग कपड़ों को पसंद नहीं करतीं मेरी मां`लंदन : पूसीकैट डॉल्स की पूर्व स्टार निकोल शरजिंगर का कहना है कि उनकी मां रोजमैरी एलिकोलानी को उनका बहुत छोटे या शरीर प्रदर्शित करने वाले कपड़े पहनना पसंद नहीं है। वह जब भी अपनी बेटी को किसी म्यूजिक वीडियो या फोटो शूट में ऐसे तंग कपड़ों में देखती हैं तो नाराज हो जाती हैं।

सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय इस गायिका ने कहा कि उनकी मां एक धार्मिक महिला हैं और वह उन पर गूगल के जरिए नजर रखती है और जब भी उसे तंग या शरीर का प्रदर्शन करने वाले कपड़ों में देखती हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह देती हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 30 साल से ज्यादा की हो चुकी हूं लेकिन वह अब भी मुझे फोनकर डांटती हैं। वह मुझसे कहती हैं, ‘‘मैं तुम्हें हमेशा कहती हूं निकोल कि तुम्हें कभी किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए। वह हमेशा ही मुझे बहुत उंचा करके आंकती हैं। वह बहुत धार्मिक हैं और वही मेरी मजबूती हैं ।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 18:54

comments powered by Disqus