मेरे परिवार को निजता की जरूरत: पेरिस जैक्सन की मां--My family needs privacy, says Paris Jackson`s mother

मेरे परिवार को निजता की जरूरत: पेरिस जैक्सन की मां

मेरे परिवार को निजता की जरूरत: पेरिस जैक्सन की मांलॉस एंजिल्स : हाल ही में बिटिया पेरिस जैक्सन के कथित तौर पर खुदकुशी करने के प्रयास के बाद उनकी मां डेबी रोव ने कहा है कि उनके परिवार को निजता की जरूरत है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, रोव ने पेरिस के मामले में फेसबुक पर अपने परिवार का बचाव किया है।

इस त्रासद घटना के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रोव ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘क्या यह पर्याप्त नहीं है। मेरे परिवार को अभी निजता की जरूरत है। मेरे घर के बाहर पप्राजियों की भीड़ है और वह अपने लिए ‘कुछ खास’ की तलाश में हैं। आपको इस बात की परवाह ही नहीं है कि मेरा परिवार किस हालात से गुजर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘ना तो मेरे या मेरे परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाएं और न ही हमारे लिए दयनीयता का भाव रखें। मेरे परिवार को फिलहाल निजता की जरूरत है।’ रोव और दिवंगत गायक माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद पेरिस को अस्पताल ले जाया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 10:20

comments powered by Disqus