Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 10:01

लॉस एंजिलिस : पूर्व स्पाइस गर्ल और मॉडल विक्टोरिया बेकहम चाहती हैं कि उनके बच्चे भी काम से जुड़े नियम कायदों को समझें। विक्टोरिया और डेविड बेकहम के चार बच्चे 13 वर्षीय ब्रुकलिन, 10 वर्षीय रोमियो, सात वर्षीय क्रूज और एक साल की बेटी हार्पर हैं।
विक्टोरिया ने कहा, ‘‘मुझे काम नहीं करना है, लेकिन काम मेरी जरूरत है। मुझमें काम के प्रति सम्मान है। डेविड के मन में भी काम के लिए सम्मान है। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों में भी ऐसी भावना हो। मेरा मानना है कि अगर आप किसी चीज को पाने के लिए मेहनत करते हैं तो आप उसे पा सकते हैं।’’ 38 वर्षीय स्पाइस गर्ल ने यह भी कहा कि फैशन बिजनेस और मातृत्व की जिम्मेदारी एक साथ निभाने हुए वह बहुत थक चुकी हैं।
विक्टोरिया ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलूंगी। मैं थक गई हूं लेकिन मैं अपने जीवन से खुश हूं। मैं किसी भी अन्य महिला की तरह हूं जो काम कर रही है और जिसके बहुत सारे बच्चे हैं। यह बहुत मुश्किल है।’’ वह कहती हैं, ‘‘मैं ज्यादा सो नहीं पाती हूं। हार्पर (एक साल) ठीक से सोता नहीं है और मुझे भी रात भर स्काईप पर बिजनेस कॉल लेनी पड़ती हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 10:01