मेरे बेटे के लिए है ‘रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’: मीरा नायर

मेरे बेटे के लिए है ‘रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’: मीरा नायर

मेरे बेटे के लिए है ‘रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’: मीरा नायरनई दिल्ली : फिल्म निर्माता मीरा नायर ने कहा कि उन्होंने 9-11 के बाद की दुनिया पर आधारित पाकिस्तानी लेखक मोहसीन हामिद के उपन्यास ‘रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ पर फिल्म बनाने का फैसला अपने बेटे के लिए किया है। मीरा का कहना है कि वह बड़ा हो रहा है और एक ऐसी जगह तलाश रहा है जिसे वह अपना घर कह सके।

‘वैनिटी फेयर’ और ‘द नेमशेक’ जैसी उपन्यासों पर फिल्म बना चुकीं मीरा कहती हैं कि उनकी यह नई फिल्म भी वर्ष 2005 में उनकी लाहौर यात्रा से प्रेरित है। हामिद की किताब में एक ऐसे पाकिस्तानी-अमेरिकी युवक चंगेज की कहानी है, जो वॉल स्ट्रीट में कारोबारी बुलंदियां हासिल करने में लगा है। लेकिन सितंबर 2011 के बाद उसकी दुनिया ही बदल गई और वह खुद को अपने सपनों और घर से आ रहे बुलावे के बीच फंसा पाता है।

55 वर्षीय इस निर्देशक ने बताया कि उनकी फिल्म में रिज अहमद, केट हडसन, लीव श्रीबर के साथ बॉलीवुड के अनुभवी कलाकार ओम पुरी और शबाना आजमी काम कर रही हैं। उनकी इस फिल्म में समकालीन पाकिस्तान को दिखाने का प्रयास किया गया है, जो अखबार की सुखिर्यों से आगे भी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 17:53

comments powered by Disqus