मेरे बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान: शेरा

मेरे बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान: शेरा

मेरे बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान: शेरामुंबई: कई नये चेहरों को बॉलीवुड में ब्रेक दे चुके अभिनेता सलमान खान का इरादा अब अपने अंगरक्षक शेरा के बेटे को फिल्म उद्योग में अवसर प्रदान करने का है।

सलमान ने अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में शेरा को मौका दिया था। फिल्म के टाइटल ट्रैक में शेरा गाते और डान्स करते नजर आते हैं। इस गीत में सलमान और कैटरीना कैफ भी हैं।

यह अटकलें तेज हैं कि सलमान जल्द ही शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।

हाल ही में सलमान ने शेरा के 20 वर्षीय बेटे टाइगर की तारीफ करते हुए कहा था ‘उसके व्यक्तित्व और लुक्स के आधार पर मैं कह सकता हूं कि हमारे पास एक हीरो है। 20 साल की उम्र में ही वह बहुत प्रतिभाशाली है।’

खुशी से फूले नहीं समा रहे शेरा ने कहा ‘यह सच है कि वह मेरे बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा है इसका मतलब है कि वह मेरे बेटे के लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे।’ शेरा पिछले 15 साल से सलमान के लिए काम कर रहे हैं और उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं।

First Published: Friday, February 15, 2013, 09:10

comments powered by Disqus