मेरे लिए एक नई दुनिया खुल गई है: सनी लियोन

मेरे लिए एक नई दुनिया खुल गई है: सनी लियोन

मेरे लिए एक नई दुनिया खुल गई है: सनी लियोनमुंबई: पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही व्यस्क फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन भारत में मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं। उन्हें लगता है कि दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं।

सनी ने बताया,‘मुझे नहीं लगता था कि लोग मुझे मेरी पृष्ठभूमि की वजह से पसंद करेंगे। अमेरिका में जो काम मैं अपनी आजीविका कमाने के लिए करती थी, उसे यहां स्वीकार्यता मिलने के बारे में मैं आशवस्त नहीं थी। लेकिन मैं यहां मिल रहे स्वागत और प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हूं।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत एक पोर्न स्टार को फिल्मों में देखने के लिए तैयार है तो सनी ने कहा,‘उन्होंने मुझे सिर्फ एक फिल्म में लिया है। मुझे लगता है कि एक नई दुनिया मेरे लिए खुल गई है। युवा पीढ़ी के लोग मुझ जैसे व्यक्ति को टीवी पर भी देखने को तैयार हैं वर्ना मैं यहां न बैठी होती।’

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने सनी लियोन को शोबिजनेस की इस दुनिया में एक पहचान दी। इस शो ने सनी की कई तरीकों से मदद की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 17:05

comments powered by Disqus