Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 17:48

मुंबई : ‘दबंग 2’ फिल्म में करीना कपूर-सलमान खान पर फिल्माए गए आइटम ‘फेविकोल से’ गीत को अपनी आवाज देने वाले सूफी गायक शादाब फरीदी ने कहा है कि इस गीत का हिस्सा बन कर वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं।
फरीदी को ‘तुम मिले’,‘जोड़ी ब्रेकर्स’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी पूर्व के फिल्मों मे दिलकश गायिकी के लिए जाना जाता है।
शादाब ने एक बयान में बताया कि ‘फेविकोल से’ फिल्म का एक बहुत मजेदार गीत है जिसे करीना कपूर पर सुदंरतापूर्वक फिल्माया गया है।
उन्होंने कहा,‘एक गायक के तौर पर मैं काफी भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सलमान खान के फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला जिसमें मैंने एक गीत बहुत अलग अंदाज में गाया है। सूफी गायक के तौर पर बॉलीवुड के खानों के साथ काम करना बहुत अच्छी बात है।’
इस आइटम गीत को पहली बार‘बिग बॉस छह’ में प्रदर्शित किया गया। शादाब के अलावा इस गाने में वाजिद अली और ममता शर्मा ने भी साथ दिया है जिसे कोरियोग्राफी फराह खान ने किया है। अरबाज खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 17:48