मेरे लिए हर तरह की फिल्में जरूरी : इमरान हाशमी

मेरे लिए हर तरह की फिल्में जरूरी : इमरान हाशमी

मेरे लिए हर तरह की फिल्में जरूरी : इमरान हाशमीमुम्बई : अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनके लिए हर तरह की फिल्में जरूरी हैं। इमरान ने एक तरफ जहां `मर्डर`, `जन्नत` और `डर्टी पिक्चर` में काम किया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने `शंघाई` जैसी फिल्म में अपनी छवि के विपरीत भूमिका की है।

इमरान ने कहा, मेरे लिए व्यावसायिक और गम्भीर, दोनों किस्म की फिल्में जरूरी हैं। एक अभिनेता के तौर पर मुझे दोनों में काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, व्यावसायिक स्तर पर सफलता अर्जित करने के बाद आप `शंघाई` जैसी फिल्म करना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि यह फिल्म मेरी अन्य फिल्मों की तरह व्यवसाय नहीं कर पाई लेकिन यह मेरे लिए काफी अहम फिल्म है।

इमरान बोले, इस फिल्म ने मेरे प्रति लोगों के नजरिए को बदला है। लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि मैं कभी इस तरह की भूमिका में दिखूंगा।

इमरान ने कहा कि फिल्में चुनने की बारी आती है तो वह हमेशा यह जरूर देखते हैं कि किस फिल्कार के पास बेहतर आइडिया है।

इमरान ने कहा, मैं कहानी पढ़ने के बाद ही फिल्मों में काम करने के लिए हां करता हूं। मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता, जो हमेशा एक जैसी फिल्में बनाते हैं। मैं अच्छी कहानी और अच्छी भूमिका की हमेशा कद्र करता हूं क्योंकि इसके बगैर मैं कुछ नहीं कर सकता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 19:27

comments powered by Disqus