मेरे सभी रंग के ड्रेस सैफ को पसंद: करीना--Saif sees me walk the ramp every day at home: Kareena Kapoor Khan

मेरे सभी रंग के ड्रेस सैफ को पसंद: करीना

मेरे सभी रंग के ड्रेस सैफ को पसंद: करीनामुंबई : लैक्मे फैशन वीक के दौरान नम्रता जोशीपुरा द्वारा बनाए गए ड्रेस में शानदार नजर आने वाली बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि उनके पति सैफ अली खान को उनके सभी परिधान पंसद हैं, चाहे वह किसी भी रंग की हो। जब उनसे पूछा गया कि सैफ को वह किस रंग के परिधान में अच्छी लगती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रंग का परिधान पहनूं, सैफ को पसंद है।

मीडिया को करीना ने बताया, मेरे सभी रंग के परिधान सैफ को पसंद है। उनकी कोई खास पसंद नहीं है। लैक्मे फैशन वीक के दौरान हालांकि सैफ उनके शो के दौरान उनका हौंसला आफजाई करने के लिए साथ नहीं थे।

जिसपर करीना ने मजाकिया लहजे में कहा, हम सैफ की कमी को महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्हें काम करने दें। वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं। उनके पसंदीदा निजी स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पाजामा और टी-शर्ट पसंद है। मुझे पाजामा और टी-शर्ट काफी पसंद है। काश मैं रैम्प पर पाजामा और टी-शर्ट पहन कर चल सकूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 27, 2013, 15:22

comments powered by Disqus