Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 16:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: एक चौकाने वाले रहस्य का खुलासा हुआ, भारतीय प्लेबॉय गर्ल शर्लिन चोपड़ा कल ट्विटर पर लिखा, मैंने पैसे के लिए सेक्स किया था। शर्लिन ने यह खुलासा तब किया जब कई लोगों ने उसके साथ सेक्स करने उससे इच्छा व्यक्त की। लेकिन अचंभे में डालने वाली बात यह है कि यह बिंदास गर्ल शर्लिन ने स्पष्ट किया, मैं लोगों के साथ मनी के लिए सेक्स किया करती थी। उन्होंने कहा, यह बीते जमाने की बात है, लेकिन अब दोबारा ऐसा करने की कोई योजना नहीं है।
शर्लिन ने उन लोगों को ट्विटर के जरिए चुप करा दिया, जिन्होंने पैसे देकर शर्लिन से सेक्स करने की इच्छा व्यक्त थी। शर्लिन के ट्विट किया, मुझे अपने वेबसाइट ऑन कॉनटेक्ट@शर्लिन चोपड़ा डॉट कॉम पर कई फोन नंबर मिले, जो मुझसे शारीरिक संबंध बनाने चाहते हैं।
शर्लिन ने लिखा, अतीत में बहुत सारे मौके पर मैंने मनी लेकर सेक्स किया। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने लोगों से साथ सेक्स किया क्योंकि मेरे साथ हम बिस्तर होने वाले कोई एक पुरुष नहीं था जिस मेमोरी में रखा जाए। लेकिन जब से मैं जुलाई में लॉस एंजिल्स से लौटी हूं, मैंने अपनी सोच के स्तर को चेंज किया है। मैं अब समझती हूं कि मैं उस तरह से फैसले लेने के लिए आजाद नहीं हूं और दायित्व के अधीन हूं।
मिस चोपड़ा ने लिखा कि मुझ में इस तरह का आनंद उठाने का साहस है। मैंने तस्वीर में सेक्स का मजा लिया है। वीडियो में सेक्स का आनंद उठाया है। मैंने सेक्स का मजा लिया पर मैं अब इसके रिजल्ट से असहज महसूस कर रही हूं। मुझे दुख है कि आप निराश होंगे क्योंकि अब मैं पेड सेक्स के लिए उपलब्ध नहीं हूं। क्योंकि मैंने महसूस किया कि मुझे शारीरिक संबंध बनाने में ना तो आनंद आ रहा है और ना ही खुशी मिल रही है। यह मानसिक, भावनात्मक, वित्तीय या अन्य किसी प्रकार से भी हमें अब इस ओर आकर्षित नहीं करता है। मेरा मानना है कि अदृष्य शक्ति और अनंत ज्ञान हम में प्रत्येक व्यक्ति में है। जो हमें बच्चे की तरह विश्वास करने के लिए दृढ बनाता है कि अवचेतन मन और आत्मा की शक्ति में विश्वास रखो।
उधर, सेक्स संबंधों से तौबा करने के बाद शर्लिन चोपड़ा को धमकियां मिल रही हैं।
First Published: Saturday, September 1, 2012, 11:58