`मेरे सेक्स टेप की जानकारी पिता को नहीं थी`

`मेरे सेक्स टेप की जानकारी पिता को नहीं थी`

`मेरे सेक्स टेप की जानकारी पिता को नहीं थी`ज़ी न्यूज ब्यूरो

लंदन: हॉलीवुड की बिंदास अदाकारा और मॉडल किम करदाशियां ने यह बयान दिया है कि जिस सेक्स टेप की बदौलत उन्होंने दौलत और शोहरत हासिल की है उसकी जानकारी उनके मरहूम पिता को नहीं थी। करदाशियां ने कहा कि उन्होंने यह बात कभी अपने पिता को नहीं बताई थी।

किम का यह सेक्स वीडियो उनके पुराने ब्वॉयफ्रेंड रेजे के साथ था जिसे उसने ऑनलाइन लीक कर दिया था। इस तरह किम की सेक्स लाइफ लोगों के सामने उजागर हुई । इसके पहले भी किम का सेक्स टेप सार्वजनिक हो चुका है जिसकी वजह से किम को इतनी प्रसिद्धि मिली थी।

किम ने कहा कि मैं ज्यादा कुछ यहां के बारे में नहीं जानती थी। लेकिन जिस तरह से मैं यहां दुनिया से रूबरू हुई वह नकारात्मक था। मुझे काफी शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ी जिसे मैं बयां नहीं कर सकती । किम के मुताबिक अफसोस करने से मेरा दुख कम नहीं होगा।

किम का कहना है कि मैं इस अनुभव को अच्छा नहीं मानती। उन्होंने कहा कि अब मेरे सेक्स टेप के बारे में सभी जानते हैं जिसे लेकर मैं कोई बयान नहीं देना चाहती।

First Published: Friday, June 22, 2012, 09:52

comments powered by Disqus