मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे महानायक|Amitabh Bachchan

मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे महानायक

मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे महानायक मुंबई : आगामी मेलबर्न फिल्म महोत्सव में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया जायेगा ।

इस महोत्सव में 70 वर्षीय अभिनेता के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जो इस समय भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘मेलबर्न फिल्म महोत्सव में मेरे जीवन पर एक प्रदर्शनी लगायी जायेगी और मुझे सम्मानित किया जायेगा। उसके बाद मैं भोपाल लौट आऊंगा और अप्रैल महीने के अंत तक सत्याग्रह की शूटिंग पूरी करूंगा। इसके तत्काल बाद न्यूयार्क जाऊंगा जहां मैं एक मई को ‘द ग्रेट गेट्सबाय’ के प्रीमियर शामिल होऊंगा।’

उल्लेखनीय है कि मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 19:59

comments powered by Disqus