मैं आलसी अभिनेत्री हूं : काजोल। I am a lazy actor: Kajol

मैं आलसी अभिनेत्री हूं : काजोल

मैं आलसी अभिनेत्री हूं : काजोलमुंबई : अभिनेत्री काजोल जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वे बहुत आलसी अदाकारा हैं। काजोल (39) ने वर्ष 2001 में अभिनय से दूरी बना ली थी, इसके बाद उन्होंने वर्ष 2006 में रोमांटिक फिल्म ‘फना’ से वापसी की थी। लेकिन इसके बाद वे सिर्फ मेहमान भूमिकाओं में ही नजर आईं। आखिरी बार वे करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘वी आर फैमिली’ (2010) में प्रमुख भूमिका में दिखी थीं।

काजोल ने कहा, मैं बहुत आलसी हूं, मैं हद से ज्यादा काम या फिल्में नहीं कर सकती। मेरे लिए साल में दो फिल्में बहुत हैं और इससे मुझे ये महसूस भी होता रहता है कि मैं काम कर रही हूं। मैं किसी भी फिल्म को तब तक अपना नहीं मानती जब तक मैं उसी शूटिंग शुरू न कर दूं। चर्चा में नहीं रहने के बावजूद लोगों की पसंदीदा बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा, हो सकता है मैंने काम से दूरी बनाई हो इसलिए लोग मेरे साथ काम करना चाहते हों। मैं 20 साल से काम कर रही हूं लेकिन मैंने काफी कम काम और कम ही फिल्में की हैं। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मुझसे तीन गुणा या चार गुणा ज्यादा फिल्में की हैं। काजोल अब अपने पति अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म से वापसी को तैयार हैं।

वे बताती हैं, फिल्म की पटकथा और कहानी बहुत अच्छी है लेकिन अभी मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैं लगातार फिल्में करती रहूंगी लेकिन मुझे थोड़ा समय भी चाहिए। मेरा एक भरा पूरा जीवन है- पति, दो बच्चे, घर, प्रोडक्शन कंपनी और अन्य चीजे हैं। इसलिए मैं वैसी ही फिल्में करती हूं जिससे लगे कि इस फिल्म को करना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 11:46

comments powered by Disqus