मैं इमरान से लिप-लॉक का मौका चूक गई: इमरान-I missed the chance to kiss Emraan Hashmi, says Kalki Koechlin

मैं इमरान से लिप-लॉक किस का मौका चूक गई: इमरान

मैं इमरान से लिप-लॉक किस का मौका चूक गई: इमरानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अभिनेता इमरान हाशमी की अगली फिल्म एक थी डायन की रिलीज से चंद घंटे पहले अभिनेत्री कल्कि कोचलीन ने एक बयान देकर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया है। सीरियल किसर के नाम से बॉलीवुड में मशहूर इमरान के बारे में कल्कि ने कहा कि वह एक बार फिर फिल्म एक थी डायन में इमरान से लिप-लॉप किस करने का मौका चूक गई।

कल्कि ने कहा कि फिल्म शंघाई की स्क्रिप्ट में इस बात का स्कोप नहीं था कि इमरान और मेरा कोई किस सीन होता। लेकिन फिल्म एक था डायन में भी मैं इमरान को किस करने का मौका चूक गई। मुझे ऐसा लगता है कि इमरान को मेरा चेहरा पसंद नहीं है इसलिए वह मुझे किस नहीं करना चाहते हैं। कल्कि ने यह बातें एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहीं।

गोवा से ताल्लुक रखनेवाली अदाकारा कल्कि कोचलीन ने कहा कि वह अलग-अलग भूमिकाएं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि रोमांटिक,कॉमेडी और एक्शन हर तरह की भूमिका वह अदा करे। कल्कि का कहना है कि लोग जब मुझे कहते है कि मेरा लुक ऐसा है कि मैं हर तरह की भूमिका में फिट नहीं बैठती, तब मुझे बुरा लगता है।




First Published: Thursday, April 18, 2013, 13:01

comments powered by Disqus