मैं किसी के पीछे नहीं भागती: टेलर स्विफ्ट --Taylor Swift would never chase a guy

मैं किसी के पीछे नहीं भागती: टेलर स्विफ्ट

मैं किसी के पीछे नहीं भागती: टेलर स्विफ्ट लंदन : गायिका-अदाकारा टेलर स्विफ्ट का कहना है कि भले ही कोई उन्हें पसंद आ जाए लेकिन वह किसी के पीछे नहीं भागती। ‘कांटैक्ट म्यूजिक’ के मुताबिक, ‘लव स्टोरी’ की 23 वर्षीय गायिका का कहना है कि अगर उन्हें कोई भाता है तो उन्हें रिझाने के लिए उनके पास कई नुस्खे हैं लेकिन कभी भी किसी के पीछे नहीं भागती।

स्विफ्ट ने कहा ‘‘जूनियर हाई स्कूल में थी तो मैं इन परेशानियों का सामना कर रही थी। जिसे मैं पसंद करती थी वह मुझे नोटिस नहीं करता था। सबसे अच्छा है कि इसके लिए थोड़े इशारों का सहारा ले। जाकर उससे बात करें। लेकिन हाथ धोकर नहीं और किसी लड़के का पीछा बिल्कुल नहीं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 15:31

comments powered by Disqus