मैं किसी के साथ डेटिंग पर नहीं : सोनाक्षी - Zee News हिंदी

मैं किसी के साथ डेटिंग पर नहीं : सोनाक्षी

नई दिल्ली : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ‘लुटेरा’ में अपने साथ काम करने वाले रणवीर सिंह के साथ डेटिंग की खबरों को बकवास बताते हुए कहा कि वह किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहीं हैं।

 

'दंबग' से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली 24 वर्षीय सोनाक्षी ने यह भी कहा कि उन्हें वेलेन्टाइन्स डे बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है साथ काम करने वाले अभिनेताओं से जुड़ी इस तरह की खबरें अच्छी सनसनी फैलाती हैं और चर्चा का विषय बनती हैं लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मैं किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रही हूं या प्रेम संबंधों में शामिल नहीं हूं। सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, ‘और हां माफ कीजिए लेकिन मैं वेलेंटाइन्स डे से नफरत करती हूं..।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 11, 2012, 18:24

comments powered by Disqus