मैं खुद से प्रेरणा लेता हूं: मनोज वाजपेयी - Zee News हिंदी

मैं खुद से प्रेरणा लेता हूं: मनोज वाजपेयी

मुम्बई:  अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि जहां तक अदाकारी की बात है तो वह खुद से ही प्रेरणा लेते हैं। मनोज ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मैं खुद से प्रेरणा लेता हूं। मैं अदाकारी को लेकर बेहद भावुक हूं और यही कारण है कि मैं यह मानता हूं कि मैं अच्छा अभिनय कर सकता हूं।

 

'आरक्षण', 'राजनीति', '1971', 'सत्या', 'शूल' और 'बेंडिट क्वीन' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके मनोज आने वाले दिनों में 'चटगांव' और 'शूटआउट एट वाडाला' में दिखेंगे।

 

हाल ही में मनोज ने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का काम खत्म किया है और वह इस फिल्म को अपनी पसंदीदा मानते हैं। यह फिल्म झारखण्ड के कोयला माफियाओं पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 18:04

comments powered by Disqus