मैं नहीं पढ़ती टेब्लॉयड पत्रिकाएं : क्रिस्टीन स्टीवर्ट

मैं नहीं पढ़ती टेब्लॉयड पत्रिकाएं : क्रिस्टीन स्टीवर्ट

मैं नहीं पढ़ती टेब्लॉयड पत्रिकाएं : क्रिस्टीन स्टीवर्टलंदन : अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट अपने बारे में कुछ भी नहीं पढ़ना चाहतीं इसलिए वे टेब्लॉयड पत्रिकाएं पढ़ती ही नहीं हैं।

डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 22 वर्षीय क्रिस्टीन के रॉबर्ट पैटिन्सन के साथ प्रेम संबंध हैं। क्रिस्टीन को अपने बारे में और खासकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं है।

वह कहती हैं,‘ये खबरें बिल्कुल टूटी फूटी, बिना किसी सही सूचना की, पूरी तरह असंतुष्ट और दुखी करने वाली होती हैं। वे असल में मेरी निजी जिंदगी के बारे में नहीं लिखते।’

वह कहती हैं,‘सालों पुराने दोस्तों से आज भी मेरी दोस्ती है। मैं नए दोस्त भी बनाती हूं। मुझे व्यक्तित्व की अच्छी पहचान है। मैं जानती हूं कि मैं किसे पसंद करती हूं और किसे नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 09:33

comments powered by Disqus