Last Updated: Friday, January 4, 2013, 08:21

मुंबई : विवादास्पद टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा ले रहे छवि सलाहकार और एंकर इमाम सिद्दिकी ने कहा है कि वे मानसिक विकार से ग्रस्त नहीं हैं ।
बिग बॉस के घर में अपने सनकपूर्ण व्यवहार के लिये चर्चित इमाम ने ‘पड़ोसी’ घर में रहते हुये धमकी दी थी कि वे सार्वजनिक रूप निर्वस्त्र हो जायेंगे और सामान तोड़ देंगे । उन्होंने काफी हंगामा खड़ा किया था ।
इमाम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं एक ईमानदार और विनम्र व्यक्ति हूं । मैं पागल नहीं हूं, आप मेरी डाक्टरों से जांच करा सकते हैं । हरेक की तरह से मैंने भी क्रोध के समय स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया दी मैंने अपना आपा खो दिया । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 08:21