Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 16:15
लंदन : हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स का मानना है कि पिछले जन्म में वे जरूर गाय रहे होंगे। सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय यह अभिनेता हालांकि पूर्वजन्म में विश्वास नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि किसी भी चीज के बारे में उनकी जानकारी बहुत कम है।
पूर्वजन्म के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं इसे बकवास मानता हूं। एक सामान्य व्यक्ति की तरह मैंने भी इतिहास पढ़ा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अब तक जो भी ज्ञान हासिल किया है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि पिछले जन्म में मैं गाय था।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 15:35