Last Updated: Monday, May 6, 2013, 19:54
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अपने बोल्ड इमेज को लेकर पर्दे पर और पर्दे के पीछे हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने बॉलीवुड में अपने (वीना) बारे में लोगों की धारणा पर बेबाक अंदाज में कहा, `मैं कोई पोर्न स्टार नहीं हूं`।
जब एक प्रमुख दैनिक ने वीना से पूछा क्या कारण है आप फिल्म इंडस्ट्री में दूसरों से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं जबकि फिल्म में हर कोई एक्सपोज करता है। उन्होंने कहा, मैं यहां कुछ डिकोड करने की कोशिश कर रही हूं। लोग हमेशा क्यों मेरे बारे में बात करते हैं? मैं ने वैसा कुछ नहीं किया जो दूसरे नहीं करते हैं। क्या मैं बिकनी पहनने वाली सिर्फ अकेली हूं, या स्क्रीन पर किस करना या फिल्म में बैकलेस शॉट देना? इस लिस्ट में कई अभिनेत्रियां हैं जिसने सब कुछ किया है। तब सिर्फ में निशाने पर क्यों होती हूं। सचमुच इससे में परेशान हो चुकी हूं।
वीना ने कहा, इस लेवल पर शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे और रोजलिन खान को पहले से ही रखा जा है। पर यहां मुझे उनके साथ तुलना करना पूरी तरह से अनुचित है। मैं पोर्न स्टार नहीं हूं। मैंने सामने से नग्न सीन नहीं दिया है। लोग हमेशा इसे गलत ढ़ंग से समझा है। बैकलेस नग्न सीन और सामने से नग्न सीन में अंतर है। मुझे समझ में नहीं आता लोग क्यों मेरी तुलना उनसे करते हैं।
यह विवादास्पद अभिनेत्री जिसने आइटम नंबर से बॉलीवुड में कदम रखा। वह अब `जिंदगी 50-50` में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएगी। यह फिल्म 24 मई 2013 को रिलीज होगी।
First Published: Monday, May 6, 2013, 19:12