Last Updated: Monday, April 15, 2013, 09:36
लंदन: मीडिया दिग्गज सिमोन कोवेल चाहते हैं कि उनके बच्चे हों लेकिन तब, जब वे एक ही महिला के लिए वफादार रह सकें।
सन ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ के 53 वर्षीय बॉस को एक प्यारी सी बिटिया का पिता बनने की गहरी चाह है। कोवेल एक नयी श्रृंखला के लिए टीवी पर लौटे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या कोवेल अपने बच्चे चाहेंगे, उन्होंने कहा ‘मैं इससे इंकार नहीं करूंगा कि मुझे बच्चे पसंद हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बच्चे गोद लूं। मैं अपने बच्चे पालना चाहूंगा, खास कर बिटिया को।’ बहरहाल, उन्होंने साफगोई से यह भी कहा कि ऐसा तभी होगा जब वह किसी एक महिला के लिए वफादार रहेंगे।
पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट मेजगन हुसैनी से सगाई तोड़ने के बाद कोवेल को ‘बेवाच’ की पूर्व स्टार कारमेन एलेक्ट्रा (40) सहित कई महिलाओं के साथ देखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 09:36