मैं बिग बॉस-6 में नहीं आ रही हूं: पॉर्न स्‍टार प्रिया राय

मैं बिग बॉस-6 में नहीं आ रही हूं: पॉर्न स्‍टार प्रिया राय

मैं बिग बॉस-6 में नहीं आ रही हूं: पॉर्न स्‍टार प्रिया राय ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बीते दिनों इस बात की चर्चा और अटकलें काफी तेज थी कि एडल्‍ट फिल्‍मों की पॉर्न स्टार प्रिया राय मशहूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-6 के घर में प्रवेश करने वाली हैं। जबसे प्रिया राय के बारे में यह चर्चा आम हुई तब से ही इंटरनेट पर वह सुर्खियों में छा गई।

लेकिन अब वास्‍तविकता यह है कि पॉर्न स्‍टार प्रिया बिग बॉस के घर में प्रवेश नहीं करेंगी। प्रिया ने सोशल साइट ट्वीटर के जरिये इस बात का जोरदार खंडन किया है कि वह बिग बॉस के घर में नहीं आ रही हैं। जाहिर तौर पर जो लोग प्रिया को इस घर के अंदर देखना चाहते थे, उनके लिए यह काफी निराशा भरी खबर है।

प्रिया ने ट्वीट किया कि `मैं बिग बॉस में नहीं आ रही हूं। मुझे नहीं पता कि यह सब (बिग बॉस में एंट्री की खबर) किसने शुरू किया।` अब ऐसे में इस शो की गिरती टीआरपी के बीच प्रबंधन को इस खबर से झटका लगेगा।

गौर हो कि पिछले साल सनी लियोन के आने के बाद इस साल प्रिया राय के आने को लेकर बिग बॉस काफी विवादास्पद हो चला था। प्रिया राय ने बिग बॉस 6 में अपनी एंट्री को लेकर चारों तरफ शुरु हो चुकीं चर्चाओं से परेशान होकर यह ट्वीट किया। पिछले साल मशहूर पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को शामिल करने के बाद शो की लोकप्रियता बढ़ गई थी। अब एक बार फिर वैसी ही सफलता हासिल करने के मकसद से बिग बॉस के घर में पॉर्न स्टार प्रिया राय को शामिल करने का निर्णय लिया गया था।

First Published: Saturday, November 10, 2012, 18:51

comments powered by Disqus