Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 12:24

मुंबई: ‘देव डी’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री माही गिल ने कहा कि बॉलीवुड में अपनी स्थिति को लेकर वह भ्रमित हैं क्योंकि उनके पसंद की भूमिकाएं नहीं मिल रही हैं।
माही ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम कि फिल्म जगत में मैंने अपनी स्थित सुदृढ़ की है । जैसे उद्योग के लोग कहते हैं कि मैं अच्छी हूं और बुद्धिमान अभिनेत्री हूं। लेकिन लोग केवल बातें करते हैं और मुझे काम नहीं देते । इसलिए मैं यह नहीं समझ सकी कि वे जो कह रहे हैं वह सही भी है या नहीं ।’’ ‘देव डी’ में पारो, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ में बेगम और ‘पान सिंह तोमर’ में पत्नी की भूमिका निभाने वाली 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह खुश हैं कि यह पीढ़ी भी व्यावसायिक सफलता देख रही है ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भ्रमित हूं । मुझे नहीं मालूम कि फिल्मी दुनिया में आज मैं कहां हूं । लेकिन सौभाग्य से ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’, ‘पान सिंह तोमर’ को आज व्यावसायिक सफलता मिल रही है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि मैं बुद्धिमान अभिनेत्री हूं और वे मुझे उस तरह की भूमिका देने पर विचार करते हैं । मैं बुद्धिमान अभिनेत्री नहीं हूं.. ऐसा हो गया ।’’ माही का मानना है कि अनुराग कश्यप निर्देशित ‘देव डी’ ने न केवल प्रायोगिक सिनेमा को पुनर्बहाल किया बल्कि यह भी साबित किया कि वे व्यावसायिक रूप से सफल भी हो सकती हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 12:24