मैं भारत को काफी मिस कर रही हूं: लियोन - Zee News हिंदी

मैं भारत को काफी मिस कर रही हूं: लियोन

नई दिल्ली: बिगबॉस के सीजन 5 में काम कर सुखिर्यों में आई कनाडाई पोर्न स्टार सन्नी लियोन स्वदेश वापसी के बाद भारत को बहुत मिस कर रही हैं ।

 

सन्नी लियोन ने आज माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘लॉस एंजिलिस में बहुत अच्छा दिन गुजरा । बाहर आकर बहुत खुशी हुई । इसके बावजूद मैं भारत को बहुत मिस कर रही हूं । अब वापस जाने का लगभग समय आ चुका है ।’

 

सन्नी से पूजा भट्ट के निर्देशन में बनने जा रही बहुचर्चित फिल्म जिस्म 2 में काम करने के लिए बिगबॉस के घर में जाकर महेश भट्ट ने बातचीत की थी। सन्नी लियोन ने इस फिल्म में अभिनय के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

ट्विटर पर अपने परिचय में खुद को भारत की वयस्क फिल्मों की स्टार बताने वाली सन्नी लियोन ने लिखा, ‘जिस्म 2 में मैं अच्छी दिखूं इसलिए मैं मेहनत कर रही हूं।’ सन्नी अपनी कमनीय काया को और आकर्षक बनाने के लिये प्रतिदिन एक घंटा जिम में बिता रही है ।

 

इस बीच लियोन के प्रशंसकों को उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार है। एक प्रशंसक श्रेयस सिन्हा ने कहा, ‘सन्नी हम तुम्हें बेइंतहा प्यार करते हैं । मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है। तुम मजबूती और साहस की बेहतरीन मिसाल हो ।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 14:09

comments powered by Disqus