मैं रोज 40 मिनट व्यायाम करती हूं: जेनिफर

मैं रोज 40 मिनट व्यायाम करती हूं: जेनिफर

मैं रोज 40 मिनट व्यायाम करती हूं: जेनिफरमुंबई : 44 वर्षीय जेनिफर एनिस्टन ने घुटने में चोट के बावजूद व्यायाम नहीं छोड़ा है। वह प्रतिदिन 40 मिनट व्यायाम करती हैं। एक वेबसाइट के अनुसार जेनिफर ने कहा `मैं सुबह उठकर 40 मिनट वर्जिश करती हूं। मेरे घुटने का ऑपरेशन हुआ था इसलिए मेरा जरा वजन बढ़ गया है।`

एनिस्टन के मंगेतर 41 वर्षीय जस्टिन थेरॉक्स भी रोज 90 मिनट व्यायाम करते हैं और अब वह घर में ही जिम खोलने जा रहे हैं। एनिस्टन इस साल अभिनय से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं ताकि अपने मंगेतर के साथ नए घर में रह सकें। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 22:29

comments powered by Disqus