Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 13:04
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : बॉलीवुड में पिछले नौ वर्षों से हिट फिल्में दे रहीं और एक खास मुकाम हासिल कर चुकीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में वह केवल सजावट की चीज नहीं हैं।
फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद माने जाने वाली और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड के सम्बंध में खान तिकड़ी की बराबरी करने वाली कैटरीना फिल्मों में खुद को केवल दिखावे की वस्तु मानने से इंकार करती हैं।
सलमान के साथ उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है और शाहरुख खान के साथ उनकी एक फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आएगी। वह आमिर खान के साथ ‘धूम-3’ भी कर रही हैं।
इसके अलावा तीनों खानों के साथ अन्य फिल्मों के बारे में बातचीत चल रही है।
तीनों खानों के साथ फिल्म करने में कैटरीना कैसा महसूस करती हैं। इस बारे में उन्होंने एक समाचार पत्र को बताया, मैं अपने फिल्म निर्माताओं की शुक्रगुजार हूं कि तीनों खान की फिल्मों में मैं केवल सजावट की वस्तु नहीं हूं।
उन्होंने कहा, इन फिल्मों में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है। अन्य के लिए खान के साथ फिल्म करना लालचभरा हो सकता है और जिसकी आप प्रशंसा करते हैं उसके साथ फिल्म करने में आप खुद को रोक नहीं सकते लेकिन यह जरूरी है कि इस तरह की फिल्मों में आपकी एक अर्थपूर्ण भूमिका हो।
कैटरीना ने कहा, मुझसे कई बार पूछा गया है कि खान की फिल्मों में मैं क्या केवल दिखावे की चीज बनने जा रही हूं। इस पर मुझे बस यही कहना है- पूरी फिल्म सलमान के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन मेरी भूमिका में भी विश्वसनीयता है।
अभिनेत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि कबीर अपनी हीरोइन के लिए अर्थहीन भूमिका कभी नहीं लिखेंगे।
कैटरीना ने हालांकि, स्वीकार किया कि वह तीन खानों की तरह नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा, जहां तक तीनों खानों की बात है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके जैसा हो सकता है। आमिर, शाहरुख और सलमान विलक्षण हैं।
First Published: Saturday, August 4, 2012, 13:04