मैं सिर्फ उन प्रोडक्ट का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं: सलमान खान

मैं सिर्फ उन प्रोडक्ट का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं: सलमान खान

मैं सिर्फ उन प्रोडक्ट का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं: सलमान खान मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह सिर्फ उन उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं जिनका वह खुद इस्तेमाल करते हैं। सलमान को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ के पहले ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

सलमान ने कल शाम आईएए लीडरशिप अवार्ड समारोह में कहा, ‘‘मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं जिनका खुद इस्तेमाल करता हूं।’’ सलमान ने कई उत्पादों के लिए प्रचार किया है। साथ ही वह कई कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं किसी उत्पाद के लिए प्रचार करता हूं तो उसका मतलब है कि आप इसे पहनिये, इस्तेमाल कीजिये या खाइये। यदि मैं किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करता हूं, तो उसके लिए प्रचार भी नहीं करता।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 23:26

comments powered by Disqus