Last Updated: Monday, December 17, 2012, 12:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सलमान खान की ताबड़तोड़ हो रही सुपर-डुपर हिट फिल्में सुर्खियां बनती है लेकिन ये इन सभी सुर्खियों पर एक कयास हमेशा भारी पड़ता है कि सलमान खान आखिर शादी कब करेंगे। उनके फैंस इस बात को जानना चाहते हैं। पत्रकारों को भी इस सवाल पर वह घुमा देते हैं। सलमान हमेशा इस सवाल का जवाब कुछ यूं देते है कि जवाब ना तो हां में आता है और ना ही ना में ।
सलमान ने एक बार फिर अनुपम चोपड़ा के साथ बातचीत में इस मुद्दे को हवा दी है। उन्होंने कहा कि मैं अब सोचता हूं कि मुझे शादी करनी ही नहीं है। काफी समये पहले मैं शादी करने के काफी करीब था लेकिन यह नहीं हुआ और मुझे लगता है कि आगे भी इसका हो पाना मुमकिन नहीं है।
सलमान ने कहा कि यह एक अजीबोगरीब बात है और इससे मैं खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगी। सलमान ने आगे कहा कि मैं अपनी जगह पर खुश हूं। सलमान खान की अगली फिल्म दबंग-2 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
First Published: Monday, December 17, 2012, 09:56